जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब पांच सौ के करीब पहुंच रहा है। शुक्रवार को सुबह तक बीते 12 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना पॉजीटिव के 26 नए केस सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को यहां 80 पॉजिटिव केस सामने आए थे।
प्रदेश में अब तक कोरोना से मौतों आंकड़ा 8 तक पहुंच गया है। आपको बता दें कि ताजा सूचना के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव 489 हो गए है। इधर, बीकानेर में अब तक 20 पॉजीटिव केस मिले हैं, जिनमें से एक महिला की मौत हो चुकी है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह के अनुसार, प्रदेश में 26 नए पॉजीटिव केस सामने आए हैं। इनमें बांसवाड़ा में 12, जैसलमेर में 8, झालावाड़ में 3 और अलवर कोटा व भरतपुर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज आया है। कोरोना से प्रदेश में अब तक 8 लोगों की मौत हुई हैं, इनमें जयपुर में 3, भीलवाड़ा में 2, जोधपुर, बीकानेर और कोटा में 1-1 मौत हुई है। सबसे ज्यादा 168 कोरोना पॉजीटिव मरीज जयपुर में हैं, जबकि 76 पॉजीटिव केस के साथ जोधपुर दूसरे स्थान पर हैं।
राजस्थान : सार्वजनिक स्थानों पर थ्री लेयर मास्क लगाना अनिवार्य