Friday, April 19, 2024
Homeराजस्थानराजस्‍थान : 24 घंटे में कोरोना केस 5 हजार पार, आज नहीं...

राजस्‍थान : 24 घंटे में कोरोना केस 5 हजार पार, आज नहीं गाइडलाइन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार तेज हो रही है। रविवार को बीते 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 5 हजार 105 नए संक्रमित केस मिले हैं। संक्रमण दर राज्य में 8 दिन में 3.68 से बढ़कर 8.89 प्रतिशत पर पहुंच गई है। प्रदेश में जयपुर, जोधपुर से आगे निकलते हुए उदयपुर सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। रविवार को यहां सबसे ज्यादा 864 नए केस मिले हैं।

बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए राज्‍य सरकार जल्द ही और सख्त पाबंदियां लागू करेगी। मुख्यमंत्री गहलोत ने इसके संकेत दे दिए हैं। रविवार को एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन से रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाता है, इसलिए लॉकडाउन नहीं लगाएंगे, लेकिन और सख्त कदम उठाएंगे।

जानकारों की मानें तो राज्य सरकार आज सोमवार को फिर से नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। इसमें शादी-समारोह में अतिथियों की संख्या को और कम करने, कोचिंग सेंटर्स को कुछ समय के लिए बंद करने, हटवाड़े या सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने जैसे सख्त निर्णय लिए जा सकते हैं। इसके अलावा कुछ नए जिलों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है।

इधर, उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा ने सोमवार से जिले के सभी धार्मिक स्थलों को अगले 10 दिन के लिए बंद रखने की घोषणा की है। इससे पहले राज्य सरकार ने उदयपुर में नाइट कर्फ्यू शाम 6 से सुबह 6 तक लगाने का निर्णय लिया था। धर्मस्थल बंद होने से आगामी दिनों में नवरात्रि, गणगौर, रमजान सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में भीड़ एक जगह नहीं जुट सकेगी।

जिला कलेक्टर मेहता देर रात रहे शहर के दौरे पर, साढ़े 8 तक खुली दुकान 72 घंटे के लिए सीज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular