जयपुर abhayindia.com मध्यप्रदेश में सियासी संकट के बीच अब राजस्थान कांग्रेस में भी असंतोष के स्वर उभरने लगे है। इसी क्रम में टोडाभीम से कांग्रेस विधायक पी. आर. मीणा ने अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि राजस्थान की स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं है। यहां मंत्री अपने आप को राजा समझ रहे हैं और विधायकों की कोई सुन ही नहीं रहा है।
गुरुवार को विधानसभा पहुंचे विधायक मीणा ने कहा कि मंत्री मुख्यमंत्री की तो सुनें। दो-तीन विधायक तो अपने आपको मुख्यमंत्री से भी ऊपर समझ रहे हैं। इससे अन्य विधायक नाराज हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री को मंत्रियों को टाइट करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। उनकी सुनी नहीं जा रही है।
“संकटमोचक” की निगरानी में एमपी के विधायकों का जयपुर में शाही ठाठ-बाट
आपको बता दें कि विधायक मीणा इससे पहले भी अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान दे चुके हैं। तब उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार में ही कांग्रेस के विधायकों का काम नहीं हो रहा। इसके बाद उन्हें नोटिस भी दिया गया था।