








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर अब नजर आने लगा है। शनिवार को बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर समेत अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही इन जिलों में सुबह से ही हल्की सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर संभाग में शनिवार देर शाम या रविवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने को मिलेगा। इस दौरान बादल छाए रहेंगे तथा कहीं–कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है। इसका असर बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में देखने को मिलेगा।





