







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में शीतलहर का दौर अब भी जारी है। अगले दो दिन भी इससे राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे। मौसम विभाग ने भी प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में शुक्रवार और शनिवार को शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अलवर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं जिलों में घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी करते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, शीत लहर से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। विभाग के अनुसार, बुधवार को जयपुर, सीकर, फतेहपुर, जोबनेर, चूरू सहित अन्य जगहों पर पारे में गिरावट दर्ज की गई। राजस्थान के 11 शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जोबनेर 1.0, फतेहपुर 2.4, करौली 4.0, अलवर 4.9, चित्तौड़गढ़ 1.7, बारां 4.0, बूंदी 3.9, टोंक 4.7, धोलपुर 4.3, डबोक 4.9, सीकर 2.7, वनस्थली 4.4, भीलवाड़ा का न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री दर्ज किया गया।
पूर्व मंत्री भाटी ने एक बार फिर चढ़ाई बांहें, अबकी बार दी धरने के अलावा भूख हड़ताल की चेतावनी…
तलवारबाजी-फायरिंग के मामले में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार, दुकान को किया…
राजस्थान : 8 दिन में 8 गुना बढ़ गए कोरोना के एक्टिव केस, सबसे ज्यादा जयपुर में, बीकानेर में…



