जयपुर Abhayindia.com दिल्ली में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में भाग लेने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार देर रात जयपुर पहुंच गए। सीएम गहलोत ने आज कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। कैबिनेट की बैठक शाम पांच बजे और मंत्रिपरिषद की बैठक 5:30 बजे रखी गई है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर बैठक का कोई एजेंडा जारी नहीं हुआ है। लेकिन, बताया जा रहा है कि 13 से 15 मई तक उदयपुर में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में रखे जाने वाले प्रस्ताव और अन्य घोषणाओं को लेकर बैठक में चर्चा होनी है।
बैठक में प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों की रोकथाम को लेकर भी चर्चा होनी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्रियों से कोरोना की रोकथाम को लेकर क्या कदम उठाए जाएं उसको लेकर चर्चा करेंगे। इसके अलावा प्रदेश में कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक तनाव की बढ़ रही घटनाओं को लेकर में मुख्यमंत्री गहलोत मंत्रियों से चर्चा करेंगे।
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी पर दिल्ली पुलिस के द्वारा दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज केस पर भी चर्चा हो सकती है।