







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के 28 जिलों में आज भी बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में राजधानी जयपुर सहित बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, पाली, दौसा, अलवर, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, चित्तौड़गढ़, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में बारिश की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवाएं भी चलेंगी।
आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर चल रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने भी पांच मई तक प्रदेश कई हिस्सों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।



