








जयपुर abhayindia.com प्रदेश में मंडावा और खींवसर सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनावों के शुरूआती रुझानों के अनुसार मंडावा में जहां कांग्रेस को बढत मिल रही है, वहीं खींवसर में रालोपा आगे चल रही है।
मंडावा में 6 राउंड की गणना के बाद कांग्रेस की रीटा चौधरी 11 हजार से ज्यादा वोटों के साथ आगे चल रही है, जबकि, खींवसर में 7वें राउंड में रालोपा के नारायण बेनीवाल 2 हजार 234 से आगे थे। मंडावा में रीटा चौधरी का मुकाबला भाजपा की सुशीला सींगडा से है, वहीं खींवसर में मिर्धा के सामने रालोपा के नारायण बेनीवाल हैं।
उपचुनावों की मतगणना का दौर सुबह आठ बजे शुरू हुआ। दोनों सीटों पर पहले राउंड से ही कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों ने बढ़त बना ली थी। खींवसर में छह राउंड के बाद मिर्धा और नारायण बेनीवाल के बीच जोरदार टक्कर चल रही है। सातवां राउंड आते आते बेनीवाल आगे हो गए। शुरूआत में मंडावा में दो राउंड के बाद कांग्रेस की रीटा चौधरी को 4299 मतों से बढत मिल गई थी। तीसरा राउंड आते आते रीटा चौधरी की बढत और बढ गई थी और वह 6287 मतों से आगे हो गई थी। मंडावा में कुल 22 राउंड हैं। इसी तरह खींवसर में भी कांग्रेस के हरेन्द्र मिर्धा शुरू में बढत बनाए हुए थे। दूसरे राउंड में मिर्धा को 9189 वोट मिले और आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल को 6944 वोट मिले थे और मुकाबला कांटे का है। सातवें राउंड में हरेन्द्र मिर्धा पीछे हो गए।
आपको बता दें कि वर्ष 2018 में जब विधानसभा चुनाव हुए थे तो मंडावा से भाजपा के नरेन्द्र खींचड़ और खींवसर से रालोपा के हनुमान बेनीवाल विधायक बने थे। बाद में जब लोकसभा चुनाव हुए तो खींचड़ झुंझुनूं से सांसद बन गए और बेनीवाल नागौर से लोकसभा के लिए चुन लिए गए।
महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन आगे, हरियाणा में भाजपा-कांग्रेस में टक्कर
राजस्थान : सियासी उफान के बाद अब सत्ता-संगठन में समन्वय के लिए बनेगी समिति…





