पश्चिम सीमा से। भारतीय वायुसेना की ओर से पीआके में स्थित आतंकी अड्डों पर की गई बड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सीमा से सटी बाड़मेर की सरहद पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। पश्चिमी बॉर्डर के पास ग्रामीणों ने कहा कि युद्ध की हमें कोई परवाह नहीं है। 1965 और 1971 में घर में घुसकर मारा था। हम न हारे हैं और ना ही हारेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान से सटती भारत-पाक सीमा पर नफरी बढ़ाते हुए सुरक्षा पहरा मजबूत कर दिया गया है। यहां सीमा पार की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से निगरानी तंत्र बढ़ाया गया है। सुरक्षा बल, पुलिस, प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियां भी आपसी तालमेल बनाए हुए हैं।
खबर यह भी है कि सेना के जसाई और वायुसेना उत्तरलाई में अलर्ट करने की जानकारी सामने आ रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। इस बीच, जैसलमेर प्रशासन ने एक आदेश जारी कर भारत-पाक सीमा के पांच किलोमीटर परिधि में अवांछनीय गतिविधियों की आशंका एवं सुरक्षा के मद्देनजर आवागमन पर रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध आगामी 4 अप्रेल तक शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक के लिए लगाया गया है।
राजस्थान बॉर्डर : वायु सेना हाईअलर्ट, …तो दुश्मन का विमान हवा में ही उड़ा…