जैसलमेर (अभय इंडिया न्यूज)। भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे तनाव के हालात के चलते समूचे देश में हाई अलर्ट है। इस बीच राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर के मोहनगढ़ में बीएसएफ के जवानों ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक, मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र में रविवार की शाम को बीएसएफ द्वारा सेना की आवाजाही की मोबाइल से वीडियो व फोटो बना रहे तीन व्यक्तियों को संदिग्ध मानते हुए अपने कब्जे में लिया है। तीनों से रात्रि में पूछताछ की गई। इसके बाद बीएसएफ ने उनहें सदर पुलिस थाना जैसलमेर के सुपुर्द कर दिया गया। जहां पर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
मोहनगढ़ पुलिस थानाधिकारी अमर सिंह रतनू के मुताबिक, पीटीएम चौराहा के पास सेना की आवाजाही का मोबाइल से वीडियो व फोटो बना रहे तीन व्यक्तियों को बीएसएफ ने पकड़ा था। जिसे पुलिस को सुपुर्द किया गया। इनमें राजपाल पुत्र सरजीत, सरजीत पुत्र करम सिंह दोनों निवासी श्रीगंगानगर, मीठूराम पुत्र पदमाराम निवासी मोहनगढ़ शामिल हैं। तीनों से पूछताछ की जा रही है। मोबाइल में फोटो, वीडियो व अन्य जानकारी की जांच की जा रही है। बाद में तीनों को संयुक्त पूछताछ के लिए जैसलमेर ले जाया जाएगा।
आपको बता दें कि मोहनगढ़ क्षेत्र से दो सप्ताह पहले एक कश्मीरी नागरिक को चंदा मांगते सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा था। वहीं रविवार को ही एक संदिग्ध को बस में से पकड़ कर यात्रियों द्वारा पुलिस थाना लाठी को सुपुर्द किया था। संदिग्ध व्यक्ति बस में सफर कर रहा था। इस दौरान यात्रियों को व्यक्ति पर संदेह होने पर उन्होंने उससे पूछताछ की गई। बाद में उसे लाठी पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। बस में यात्रा कर रहे संदिग्ध के कब्जे से कई सामान भी बरामद हुआ हैं। उसके पास से 5 मोबाइल, आधा दर्जन सिम कार्ड और एक कम्पास बरामद हुआ है।
बीकानेर बॉर्डर न्यूज : घुसपैठ की कोशिश नाकाम, लड़ाकू विमान ने यूएवी को मार गिराया
एनटीआरओ का दावा : जहां हुई सर्जिकल स्ट्राइक-2, वहां एक्टिव थे 300 मोबाइल…