जयपुर abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट भाषण शुरू होते ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया।
बजट भाषण शुरू होते ही RLP विधायकों ने वेल में आकर दो दिन पहले नागौर जिले में दलित युवक के हुए उत्पीड़न के मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई। वहीं परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठाते हुए RLP विधायकों ने दोनों मुद्दों पर सदन से वाकआउट कर गए हैं।
हनुमान बेनीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट करते हुए कहा ….
राजस्थान की विधानसभा के बाहर @RLPINDIAorg के तीनों विधायक नागौर में दलित युवको के साथ हुए अमानवीय व्यवहार को लेकर सरकार से सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर धरने पर बैठे है @ashokgehlot51 जी कब कुम्भकर्णी नींद से जागोगे ?#गहलोत_सरकार_शर्म_करो pic.twitter.com/XML3jw4nOv
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 20, 2020