







जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान मानसून की धमाकेदार एंट्री होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इसके साथ ही 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में जहां भारी बारिश तथा पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश के आसार है।
विभाग ने बताया है कि प्रदेश के कोटा, उदयपुर व जयपुर संभाग में बारिश शुरू होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। अगले 48 घंटे के भीतर मानसून झालावाड़ के रास्ते प्रवेश करेगा। इसके बाद तो तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकेगी।
तीन दिनों का पूर्वानुमान…
29 जून : अजमेर, अलवर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, दौसा, कोटा, टोंक, जयपुर, भरतपुर, धोलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
30 जून : अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, टोंक, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धोलपुर, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, सीकर में भारी बारिश का अलर्ट। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में चूरू, पाली, जोधपुर, नागौर जिले में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना।
1 जुलाई : अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, धोलपुर, दौसा, टोंक, जयपुर, झुंझनूं, करौली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, बारां, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़ जिले में भारी बारिश का अलर्ट। पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चूरू, जालौर, पाली व नागौर जिले में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट।



