








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव का दौर जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने दो दिन बाद एक बार फिर से तेज हवाएं चलने तथा बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश में दो दिन बाद मौसम में फिर बदलाव होगा। जिसमें पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में फिर से बरसात के साथ तेज हवाएं चलेगी। 6 मार्च पूर्वी राजस्थान को कोटा संभाग के कुछ स्थानों में 25 से 30 किलोमीटर रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर संभाग के कुछ स्थानों में हवाएं चलेगी। इसी तरह 7 मार्च को पूर्वी राजस्थान के अजमेर व कोटा संभागों में कहीं–कहीं हल्की वर्षा के साथ पश्चिम राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में बारिश होगी तथा कुछ स्थानों पर 25 से 30 किलोमीटर गति की हवाएं भी चलेगी।





