







जैसलमेर Abhayindia.com सिंधी मुसलमानों के धर्मगुरु गाजी फकीर के पुत्र और केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के भाई अमरदीन फकीर ने पार्टी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करते हुए निर्दलीय के रूप में चुनाव लडऩे का फैसला कर लिया है। अमरदीन की नजर सम प्रधान पद पर है।
अमरदीन ने सम पंचायत समिति के वार्ड संख्या 7 से कांग्रेस की टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय के रूप में पर्चा दाखिल किया। उन्ळोंने बुधवार को नाम वापसी तक पर्चा नहीं उठाया। इस तरह से अब वे कांग्रेस प्रत्याशी जानब खां के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। यहां से भाजपा ने विक्रमसिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।
आपको बता दें कि मंत्री शाले मोहम्मद के भाई अमरदीन फकीर ने सम समिति के वार्ड 7 से कांग्रेस का टिकट मांगा था। जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदे ने उनके स्थान पर जानब खां को पार्टी की टिकट दिलवा दी। इससे नाराज होकर अमरदीन ने गत 9 तारीख को कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया था। 17 सदस्यों वाली सम समिति में वार्ड सं. 2 से कांग्रेस के गुमानाराम और 12 से निर्दलीय प्रेमनाथ निर्विरोध सदस्य चुने जा चुके हैं। ऐसे में अब 15 वार्डों में अंतिम चरण में 5 दिसम्बर को चुनाव होंगे।
लीवर व गुर्दा ट्रांसप्लांट करने वाली डॉक्टर्स की टीम की उपलब्धि, चिकित्सा मंत्री ने दी बधाई…



