








बीकानेर Abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस एग्जीबिशन के मुख्य आकर्षण इसमें भाग लेने वाले नर्सरी से कक्षा दसवीं तक के 1500 विद्यार्थियों द्वारा निर्मित 500 से अधिक प्रोजेक्ट थे। एग्जीबिशन का उद्घाटन लेफ्टिनेंट कर्नल कृष्णा सिंह, करनाल जॉनी थॉमस- 7th राज बटालियन एनसीसी, शालिनी बजाज सीओ, धीरज जोशी कोषाधिकारी एवं आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी के कर कमलो द्वारा किया गया।
अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम की संयोजिका एवं आरएसवी स्कूल की जॉइंट डायरेक्टर तान्या कृष्ण सिंह, आरएसवी के मैनेजर नीरज श्रीवास्तव एवं आदित्य स्वामी ने माला पहना कर किया। प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों द्वारा तैयार स्पेस एरिया एवं नन्हे बालक-बालिकाओं को अंतरिक्ष यात्रियों की वेशभूषा में देखकर तथा उनकी मनमोहन भाव भंगिमाओं ने सभी को आकर्षित किया। मींस ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट, डॉक्टर्स रूम, सेव अर्थ, वाटर हार्वेस्टिंग, एनवायरनमेंट, एनर्जी कंजर्वेशन आदि थीम पर आधारित प्रोजेक्ट में विशिष्ट अतिथियों एवं आगंतुकों ने विशेष रुचि दिखाई।
डार्क डेन को भी दर्शकों ने रुचि लेकर दिखा इसमें अंतरिक्ष प्लैनेट्स एवं उसकी विभिन्न गतिविधियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार पूर्वक प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के आर्ट एंड क्राफ्ट विभाग की सुषमा उत्तम, अमित त्रिपाठी, अमित डांगी एवं बृजमोहन कुमावत ने अपना विशेष योगदान प्रदान किया। सांस्कृतिक प्रभारी रितु शर्मा एवं प्री प्राइमरी इंचार्ज निशा शर्मा, प्राइमरी इंचार्ज श्वेता दाधीच, अंजू तिवारी, मिडिल इंचार्ज अंजुम भाटी, जतिन मल्होत्रा, सेकेंडरी इंचार्ज लोकेश शर्मा, टीना अरोड़ा और दुर्गा बघेल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया एवं विज्ञान में उनकी सकारात्मक रुचि को बढ़ाने में अपना विशेष योगदान प्रदान किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने एवं उनके कार्यों का अवलोकन करने के लिए डीपी पचीसिया, ओमप्रकाश मोदी, राजेश चुरा, पारस डागा, श्याम सोनी, नरेश मित्तल, सुशील बंसल, एडवोकेट राजेश लद्रेचा, वीरेंद्र किराडू, प्रमोद देवड़ा, सुभाष गुप्ता, ओमप्रकाश करनानी, भंवरलाल, सावन पारीक भी उपस्थित रहे। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति सकारात्मक रुचि उत्पन्न करने एवं करके सीखने के संदर्भ में इस आयोजन के महत्व को स्पष्ट किया।





