








बीकानेर abhayindia.com राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ज़िया उर रहमान आरिफ ने मंडल रेल प्रबंधक एस.के. श्रीवास्तव से मुलाकात कर रेल यात्रा करने वाले यात्रियों व रेलवे स्टाफ की सुरक्षित व संक्रमण मुक्त यात्रा व बीकानेर से कुछ ओर आवश्यक ट्रेनों के संचालन की मांग की।
आरिफ ने मंडल रेल प्रबंधक को बताया कि आने वाले दिनों मे रेल प्रशासन कुछ और ट्रेने शुरू करेगा, ऐसे में बीकानेर से संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 12457/12458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अवध-आसाम एक्सप्रेस व श्रीगंगानगर-कोटा वाया जयपुर का पुनः संचालन शुरू करवाया जाए। इसके लिए बीकानेर मंडल प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को शीघ्र भिजवाए।
बीकानेर : MGSU के नवनिर्मित दो भवनों का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विडियो कांफ्रेंसिंग…
बीकानेर : आरसीए अध्यक्ष गहलोत के जन्मदिवस पर अस्पताल में किये फल वितरित
केंद्र सरकार द्वारा 10 बड़े राज्यों के तुलनात्मक अध्ययन में राजस्थान बना अव्वल
धार्मिक उल्लास से मनाई निर्जला एकादशी, दिनभर रही दान-पुण्य की धूम

आरिफ ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेनो में आरपीएफ के जवानों की संख्या में बढ़ोतरी की जानी चाहिए ताकि अनाधिकृत व्यक्ति ट्रेन में प्रवेश नही कर सके। उन्होंने कहा कि ट्रेन लेकर जाने वाले रनिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारियों के खाने का इंतजाम रनिंग रूम में ही रेलवे द्वारा करवाया जाए।
रियायती दरों पर जमीनें आंवटित करवाने वालों की होगी जांच, मच रही खलबली…
बीकानेर के इस इलाके में फिर हुई फायरिंग, छर्रे लगने से एक जना जख्मी
मौसम का मिजाज हुआ बरसाती तो ठंडी पड़ गई नौतपा की तपिश, अब मौसम विभाग ने…
इस अवसर पर उद्योगपति कन्हैया लाल बोथरा ने कहा कि ट्रेनो मे चलने वाले रनिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारियों के लिए पीपीई किट, सैनीटाइजर व अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराये जाए। मंडल रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य रवि पुरोहित, जोनल रेल परामर्शदात्री समिति के पूर्व सदस्य हाफिज फरमान अली, जिला काँग्रेस सचिव राहुल जदुसांगत ने सभी रेल यात्रियों से रेल प्रशासन द्वारा बताए गए निर्देशों की पालना करने व आवश्यक कार्य होने पर ही यात्रा करने का आहवान किया हैं।





