








बीकानेर abhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे के बीकानेर मंडल में इन दिनों लाइनों का विद्युतीकरण कार्य चल रहा है।
इसके चलते कई स्टेशनों के मध्य निरीक्षण भी किया जा रहा है। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार बीकानेर मंडल के रतनगढ़-सरदारशहर रेल खंड पर 26 मार्च को रतनगढ़-सरदारशहर-रतनगढ़ रेल खंड का रेल संरक्षा आयुक्त की ओर से रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया जाएगा।
इस निरीक्षण कार्य के कारण इस रेलखंड पर संचालित ट्रेन संख्या 04869 रतनगढ़-सरदारशहर स्पेशल रेल 26 मार्च को रद्द रहेगी, इसी तरह ट्रेन संख्या 04870 सरदारशहर-रतनगढ़ स्पेशल ट्रेन 26 मार्च को रद्द रहेगी।





