Thursday, January 16, 2025
Hometrendingरेलवे: कोरोना का असर, रद्द हुई कई ट्रेनें, कइयों के घटाए फेरे...

रेलवे: कोरोना का असर, रद्द हुई कई ट्रेनें, कइयों के घटाए फेरे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोविड-19 की वर्तमान स्थित को देखते हुए रेलवे कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर रहा है। वहीं कइयों के फेरे घटा दिए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते यात्रीभार घट रहा है।

उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार बीकानेर-बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल (सोमवार) 17 मई से आगामी आदेश तक,बांद्रा-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल (मंगलवार) 18 मई से, श्रीगंगानगर- नांदेड द्वि- साप्ताहिक स्पेशल (मंगलवार,शनिवार) 15 मई से नांदेड-श्रीगंगानगर द्वि- साप्ताहिक स्पेशल (सोमवार,गुरुवार) 17 मई से, श्रीगंगानगर- नांदेड साप्ताहिक स्पेशल (शुक्रवार) 14 मई से, नांदेड़- श्रीगंगानगर- साप्ताहिक स्पेशल (रविवार) 16 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी।

इनके फेरों में कमी

बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 15 मई से अब द्वि-साप्ताहिक (बुधवार, शनिवार)आगामी आदेश तक। ट्रेन सं. 02457, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर 17 मई से अब द्वि-साप्ताहिक (शुक्रवार, सोमवार),

श्रीगंगानगर-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल 17 मई से अब द्वि-साप्ताहिक (सोमवार, बुधवार), ट्रेन सं. 02472, दिल्ली- श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 18 मई से अब द्वि-साप्ताहिक (मंगलवार, गुरुवार), दिल्ली-बठिंडा ट्रेन 17 मई से अब द्वि-साप्ताहिक (सोमवार, बुधवार), बठिंडा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 18 मई से अब द्वि-साप्ताहिक (मंगलवार, गुरुवार)आगामी आदेश तक चलेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular