







बीकानेर abhayindia.comउत्तर पश्चिमी रेलवे के बीकानेर मंडल ने बीते साल में माल भाड़े से आय में कीर्तिमान स्थापित किया है।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार बीकानेर रेल मंडल पर दिसंबर माह तक माल भाडा आय में 1044 रेक के लदान से 446.52 करोड. रुपए की आय अर्जित की गई जो कि वर्ष 2019 में इसी अवधि से 272 रेक एवं 78.71 करोड़ रुपए अधिक है।
इस प्रकार से बीकानेर मंडल पर दिसंबर माह तक गत वर्ष इसी अवधि के मुकाबले रेकों की संख्या व अर्जित माल आय में क्रमश 35.23 प्रतिशत व 21.40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है । एफसीआई ने दिसंबर तक रेक 681 माल आय 325.51 करोड़ अर्जित की।
वहीं वर्ष 2019 से इस अवधि तक रेक में 449 रेक व माल आय में 189.77 करोड़ रुपए की वृद्धि जून माह तक 106 रेक व माल आय 44.20 करोड़, गत वर्ष से इस अवधि तक रेक में 32 रेक व माल आय में 13.22 करोड़ रुपए की वृद्धि, सितंबर माह 152 रेक व माल आय 69.44 करोड़, गत वर्ष से इस अवधि तक रेक में 92 रेक व माल आय में 39.24 करोड़ रुपए की वृद्धि, अक्टूबर माह 201 रेक व माल आय 90.81 करोड़, गत वर्ष से इस अवधि तक रेक में 92 रेक व माल आय में 35.24 करोड़ रुपए की वृद्धि, नवंबर माह 188 रेक व माल आय 81.20 करोड़, गत वर्ष से इस अवधि तक रेक में 82 रेक व माल आय में 30.69 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है।



