Saturday, March 1, 2025
Hometrendingरेलवे : इन ट्रेनों में अनारक्षित कोच की सुविधा, मिलेगी यात्रियों को...

रेलवे : इन ट्रेनों में अनारक्षित कोच की सुविधा, मिलेगी यात्रियों को राहत…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे अब ट्रेनों में अनारक्षित(सामान्य) कोच की सुविधा शुरू कर रहा है। ताकि आम यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार अम्बाला कैंट-श्रीगंगानगर, हरिद्वार-श्रीगंगानगर- हरिद्वार एवं तिलकब्रिज-सिरसा-तिलकब्रिज ट्रेनों में यह सुविधा शुरू हो रही है।

ट्रेन संख्या 04525/04526, अम्बाला कैंट-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन में 10 सितंबर से 01 वातानुकूलित कुर्सीयान, 01 थर्ड एसी, 03 द्वितीय कुर्सीयान, 04 अनारक्षित साधारण श्रेणी व 02 गार्ड कोच होंगे। ट्रेन संख्या 04711/04712, हरिद्वार-श्रीगंगानगर- हरिद्वार स्पेशल ट्रेन में 10 सितंबर से 01 वातानुकूलित कुर्सीयान, 03 द्वितीय कुर्सीयान, 07 अनारक्षित साधारण श्रेणी व 02 गार्ड कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 04087/04088, तिलकब्रिज-सिरसा- तिलकब्रिज प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन में 10 सितंबर से 02 वातानुकूलित कुर्सीयान, 09 द्वितीय कुर्सीयान (अनारक्षित), 05 अनारक्षित साधारण श्रेणी व 02 गार्ड कोच होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular