Thursday, January 16, 2025
Hometrendingरेलवे वर्कशॉप और मंडल कार्यालय को इसलिए मिलेंगे एक-एक लाख रुपए के...

रेलवे वर्कशॉप और मंडल कार्यालय को इसलिए मिलेंगे एक-एक लाख रुपए के पुरस्कार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने रेलवे वर्कशॉप मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को सराहनीय कार्य करने के लिए एकएक लाख रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

उन्होंने यह घोषणा बुधवार उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल कार्यालय में अलगअलग शाखाओं के अधिकारियों की बैठक के दौरान की। उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में हुए कार्यों की समीक्षा की एवं यात्री सुविधाओं में विस्तार करने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने रेलवे वर्कशॉप मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को सराहनीय कार्य करने के लिए एकएक लाख रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की। 

मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार दुबे के अनुसार बोर्ड अध्यक्ष ने बीकानेर रेलवे स्टेशनव लालगढ़ स्थित वर्कशॉप का अवलोकन किया। उन्होंने वर्कशॉप में चल रहे कार्यों की सराहना की। बोर्ड अध्यक्ष के साथ रेल यातायात सदस्य गिरीश पिल्लै भी थे। इससे पूर्व सुबह लालगढ़ स्टेशन पहुंचने पर मंडल रेल प्रबंधक अधिकारियों ने बोर्ड अध्यक्ष का अभिनंदन किया। इसके बाद उन्होंने पर्यटकों के लिए चलाई जा रही महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन का निरीक्षण कर व्यवस्था का जाजया लिया। 

अध्यक्ष से मिले, कहारिक्त पद भरो

बोर्ड अध्यक्ष से रेलवे कर्मचारी संगठनों के शिष्टमंडल ने मुलाकात की। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने बोर्ड अध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन में रिक्त पद भरने, रेलवे एक्ट अप्रेंटिस की भर्ती करने, रेलवे अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती, रेल मेडिकल कॉलेज खोलने, दूरसंचार विभाग में रोस्टर प्रणाली को लागू करने की मांग की। शिष्टमंडल में मंत्री अनिल व्यास, प्रताप सिंह, गणेश वशिष्ठ, लालचंद, मनोज कुमार यूनियन के सदस्य शामिल थे।

खबरदार! यदि निजी संपत्ति पर लगाई प्रचार सामग्री तो हो जाएगी ये कार्रवाई…

ज्योतिबा फुले की प्रेरणा से समाज में शिक्षा की जगानी होगी चेतना : मेघवाल

ज्योतिबा फुले की प्रेरणा से समाज में शिक्षा की जगानी होगी चेतना : मेघवाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular