








बीकानेर abhayindia.com बिना टिकट के ट्रेन में सफर करना भारी पड़ रहा है। बेटिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ रेलवे ने शिकंजा कस लिया है।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक के निर्देश पर बीकानेर मंडल पर बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वाणिज्य मंडल प्रबंधक सीमा बिश्नोई के नेतृत्व में टिकट चैकिंग स्टाफ की टीम ने सूरतगढ़ को बेस रखते हुए बीकानेर-सूरतगढ़-हनुमानगढ़ रुट पर संचालित हो रही ट्रेनों में सघन अभियान के चलाया।
इस दौरान रेलवे ने 224 मामलों से 1,09,050 रुपए का जुर्माना वसूला है।
इसमे गंदगी फैलाने के 04 मामले शामिल है।





