Friday, December 27, 2024
Homeबीकानेररेलवे भर्ती : आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

रेलवे भर्ती : आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अभय इंडिया डेस्क. रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट और तकनीशियन वर्ग के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी है। इससे पहले अंतिम तिथि 5 मार्च थी। उल्लेखनीय है कि सहायक लोको पायलट और टेक्निशियन वर्ग में 26 हजार 502 और ग्रुप डी वर्ग में 62 हजार 907 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। रेलवे में सहायक लोको पायलट के 17 हजार ६७३ पद और टेक्निशियन वर्ग में आठ हजार 829 पद पर भर्ती के लिए इसी माह अधिसूचना जारी की गई थी। इसके बाद ग्रुप डी के तहत टेरक मंटेनर, हेल्पर, सहायक पॉइंटमैन, पॉर्टर सहित अन्य पद के लिए ६२ हजार ७०७ रिक्तियों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई। इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च थी। परीक्षार्थियों को राहत देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे के ग्रुप डी पद के लिए आईटीआई की अनिवार्यता को खत्म कर दिया। अब पहले की तरह 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी भी रेलवे में ग्रुप डी के पद के लिए आवेदन कर सकेंगे।

ज्ञात रहें रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आरआरबी एएलपी और टेक्निशन पोस्ट के लिए आयु सीमा 28 से बढ़ाकर 30 साल कर दी थी। इसका फायदा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियोंं को मिलेगा। इसी तरह दूसरे वर्गों की भर्तियों के लिए भी आयु सीमा बढ़ा दी गई है। मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सहायक लोको पायलट और टेक्निशियन पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित के लिए 30 वर्ष, ओबीसी के लिए 33 वर्ष तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 35 साल होगी। इसी तरह लेवल-एक पूर्ववर्ती ग्रुप डी पदों पर नियुक्ति के लिए अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित के लिए 33 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 36 वर्ष तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 38 वर्ष होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular