







बीकानेर abhayindia.com यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार ट्रेन संख्या 09731, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन 01 फरवरी से 31 मार्च (59 ट्रिप) तक जयपुर से प्रतिदिन सुबह 07:55 बजे रवाना होकर दोपहर ०१:४५ बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 09732, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर स्पेशल ट्रेन 01 फरवरी से 31 मार्च (59 ट्रिप) तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से रोजाना दोपहर ०२:४५ बजे रवाना होकर शाम ७:५० बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, गुडगांव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।



