








बीकानेर Abhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल की चूरू-रतनगढ़ स्पेशल ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार ट्रेन संख्या 04850 चूरू-रतनगढ़ स्पेशल ट्रेन चूरू से दोपहर 01:50 बजे की जगह 02:55 बजे रवाना होगी।
यह ट्रेन देपालसर 03:03, जोहारपुरा 03:14 श्रीमकड़ीनाथनगर 03:21 मोलीसर 03:29 बजे तथा रतनगढ़ 03:00 बजे की जगह 04:45 बजे पहुंचेगी। यह परिवर्तित समय तुरन्त प्रभाव से लागू किया गया है।





