Thursday, May 15, 2025
Hometrendingट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवाएं रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी

ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवाएं रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर सहारनपुर यार्ड में ब्रिज संख्या 221 पर आरसीसी बॉक्स एवं स्लैब डालने के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी…
रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 14712, श्रीगंगानगर-ऋषिकेष रेलसेवा दिनांक 21.05.23 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14711, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 21.05.23 को रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 14646, जम्मूतवी-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 20.05.23 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग जगाधरी वर्कशॉप, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, देवबन्द, मुजफ्फरपुर, खतौली, सकोती तांडा, मेरठ कैंट, मेरठ सिटी, मोदीनगर, मुरादनगर, नया गाजियाबाद एवं गाजियाबाद के स्थान पर  परिवर्तित मार्ग पानीपत होकर संचालित होगी।
Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular