Thursday, January 16, 2025
Hometrendingगैंगस्‍टर रोहित गोदारा के फॉलोअर्स पर छापेमार कार्रवाई, पाबंद कराया

गैंगस्‍टर रोहित गोदारा के फॉलोअर्स पर छापेमार कार्रवाई, पाबंद कराया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान व पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में संगठित अपराध की गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी की अगुवाई में गैंगस्टर रोहित गोदारा के 26 फॉलोअर्स पर छापेमार कार्रवाई की गई है।

एएसपी तिवाडी ने बताया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा को सोशल व पुराने मामलों में सहयोगी 26 फॉलाअर्स पर पुलिस दलों की ओर से दबिश देकर छापेमारी की गई। इनमें से दस जनों को घर जाकर पाबंद किया गया। जो घरों पर नहीं मिले, उनके परिजनों से कहा गया कि जब भी आएं तो क्षेत्र के थाने पर सूचना दें।

उन्‍होंने बताया कि इनमें से कुछ सोशल मीडिया के फॉलोअर ही नहीं उसके पुराने मामलों में भी सहयोगी रहे हैं। कुछ किसी न किसी वारदात में शामिल रहे हैं। जिनका आपराधिक रिकॉर्ड निकाला जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular