








दिल्ली abhayindia.com कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की दो महीने पहले लॉकडाउन लागू करते समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि 21 दिनों में कोरोना (Corona) के ख़िलाफ़ जंग जीतेंगे। आज 60 से ज़्यादा दिन बीत चुके हैं और रोज़ मरीज़ों की संख्या ज़बरदस्त तेज़ी से बढ़ रही है। लॉकडाउन इस वाइरस को हरा नहीं पाया है। मेरा सरकार से सीधा सवाल है- अब आगे क्या योजना है?
Watch my LIVE video press conference on the Covid crisis, the Lockdown & other related issues. https://t.co/6O83YiAPXX
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 26, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा की मोदी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि गरीबों, किसानों के लिए सरकार क्या कर रही है, इसका जवाब भी सरकार को देना चाहिए। सरकार ने कहा था कि 21 दिन में सब ठीक होगा लेकिन 60 दिन हो गए हैं। इतने दिन बाद भी कोरोना के केस कम होने की बजाए लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।
…लो शुरू हो गया गर्मी का लॉकडाउन! अब तीन दिन बाद
आईपीएस देवेन्द्र ने कहा- विष्णुदत्त की साख पर उठाए नहीं जा सकते सवाल, देखें वीडियो…





