








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की गहलोत सरकार के आपदा प्रबंधन एवं सांख्यिकी विभाग मंत्री गोविंदराम मेघवाल का आज बडा सियासी बयान सामने आया है। मेघवाल ने दौसा में राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों के चलते पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी आजादी के पहले नेता हैं जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक साढ़े तीन हजार किलोमीटर पैदल यात्रा कर साबित कर रहे हैं कि हम पहले अंग्रेजों से लड़े थे और अब ये देश में जो काले अंग्रेज हो गए हैं उनसे लड़ रहे हैं।
मंत्री मेघवाल ने कहा कि मोदी और शाह पूरे देश में नफरत बांट रहे हैं। संवैधानिक संस्थानों को बेच रहे हैं। भाजपा के लोगों ने धर्म के नाम पर पूरे देश में मॉब लिंचिंग करवाई है। अच्छे दिनों का झांसा देकर सत्ता में आए। कांग्रेस ने देश को बनाया और अब भाजपा प्रजातंत्र को कमजोर करने में लगी है। इससे विश्व में थू–थू हो रही है। राहुल गांधी की यात्रा में दौसा में लाखों लोग शामिल होकर एकता, भाईचारा व सद्भाव का परिचय देंगे।





