Sunday, December 22, 2024
Homeबीकानेरपरीक्षाओं की तैयारी में काम आएगा रेस कम्प्यूटर ऐज्यूकेशन एप्प

परीक्षाओं की तैयारी में काम आएगा रेस कम्प्यूटर ऐज्यूकेशन एप्प

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रेस कम्प्यूटर एज्यूकेशन में बुधवार को एक नई एप्प रेेस कम्प्यूटर ऐज्यूकेशन का लोकार्पण समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उद्योग केन्द्र बीकानेर के महाप्रबन्धक आर. के. सेठिया के कर कमलों से आर.के.सी. एल. के जिला कार्यक्रम अधिकारी दायित्व वर्मा एवं समाजसेवी कल्याण चन्द चौपड़ा की उपस्थिति में हुआ।

Race Computer Education App Launch
Race Computer Education App Launch

इस अवसर पर केन्द्र निदेशक फूलचन्द बांठिया ने इस एप्प की विस्तृत जानकारी व उपयोग करने का तरीका बताया। इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर से पूर्णतया नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह एप्प कम्प्यूटर संबंधी अनेक परीक्षाओं की तैयारी के लिए बहुत उपयोगी है।

समारोह के मुख्य अतिथि जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर. के. सेठिया ने इस एप्प को डिजिटल इण्डिया की तरफ एक अग्रसर कदम बताया एवं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया एवं सुझाव दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी दायित्व वर्मा ने डिजिटल शिक्षा का महत्व बताते हुए इस एप्प का अधिक से अधिक उपयोग कर लाभान्वित होने की सलाह दी। समारोह में समाजसेवी कल्याण चन्द चौपड़ा ने विद्यार्थियों को अनुशासित रहते हुए डिजिटल शिक्षा की ओर अग्रसर होने की सलाह दी।

बिलों में समायोजित करने का प्रावधान

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कृषि उपभोक्ता द्वारा स्वयं के स्तर पर सामान ले जाकर विद्युत लाईन खड़ी करने व सब स्टेशन निर्माण करने पर उसे प्रति पोल 750 रूपये लाईन खींचने की राशि आगामी विद्युत बिलों में समायोजित करने का प्रावधान किया गया है। प्रबंध निदेशक एस. एस. यादव ने बताया कि कृषि नीति-2017 के बिन्दू 11.2 के अनुसार आवेदक को स्वयं के स्तर पर लाईन खड़ी करने व सब स्टेशन निर्माण करने का विकल्प दिया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदक द्वारा इस विकल्प को चुनने पर उसे 750 रूपये प्रति पोल की दर से लाईन खींचने की राशि उसके आगामी विद्युत बिलों में समायोजित करने का प्रावधान किया गया है।

मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण समारोह गुरूवार को

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में गुरूवार को सांय 4 बजे मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण समारोह सत्रा 2017-18 का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्य डॉ. उमाकांत गुप्त ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रा विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular