








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को 150 यूनिट फ्री बिजली देने की बजट में हुई घोषणा पर सवाल उठने लगे है। आपको बता दें कि भजनलाल सरकार ने फ्री बिजली के लिए कंडीशन लगा दी कि यह छूट केवल सोलर पैनल लगाने वाले उपभोक्ताओं को ही मिलेगी। इसे पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ा जाएगा। इसका लाभ उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा, जो मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना से जुड़े हुए हैं।
बजट में हुई घोषणा में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि जो सोलर पैनल लगाए जाएंगे, उनमें राज्य सरकार भी सब्सिडी देगी या नहीं और देगी तो कितनी। इन सवालों को जवाब उपभोक्ताओं को ने तो बिजली कंपनियां दे रही है न ही अफसर। बताया जा रहा है कि फ्री बिजली को लेकर अलग से मॉडल तैयार किया जाएगा। तब तक मौजूदा योजना का लाभ मिलता रहेगा। बताया जा रहा है कि तीन किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाने पर करीब डेढ लाख रुपए का खर्च आता है।
आपको बता दें कि राजस्थान में 1.32 करोड़ घरेलू उपभोक्ता हैं, लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में लागू मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना में 96 लाख उपभोक्ता ही रजिस्टर्ड हैं। इन्हीं को सब्सिडी का फायदा मिल रहा है। इनमें से करीब 62 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आ रहा है, जिनकी प्रतिमाह बिजली खपत सौ यूनिट है। करीब 36 लाख घरेलू उपभोक्ता योजना में रजिस्टर्ड नहीं है। ऐसे में बजट घोषणा का लाभ मिलेगा या नहीं। ऐसे कई सवाल हैं जो सुलग रहे है।





