बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान पुष्करणा ब्राह्मण परिषद संस्था की ओर से बीकानेर में 9 अप्रेल 2023 को पुष्करणा महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में संस्था के प्रदेशाध्यक्ष महेश व्यास सहित पदाधिकारियों ने पुष्करणा भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी। इस अवसर पर मौजूद मातृशक्ति सहित प्रतिनिधियों ने महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन किया।
व्यास ने बताया कि महाकुंभ में बहुआयामी उद्देश्य निहित हैं। जिन्हें सर्व–सहयोग से प्राप्ति के लिए राजस्थान पुष्करणा ब्राह्मण परिषद संस्था, जयपुर से जुड़ा हर ब्राह्मण–बंधु कृतसंकल्पित है। महाकुंभ में लगभग 20,000 ब्राह्मण बंधुओं के राजस्थान के विभिन्न शहरों से बीकानेर पहुंचने और उनके निवास व भोजन आदि की व्यवस्था भवनों– बगीचियों में किए जाने की जानकारी देते हुए व्यास ने बताया कि एकता के साथ साथ समाज विकास की गति और तीव्र करने के उद्देश्य से बहुआयामी विषयों यथा शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक आदि पर विमर्श किया जाएगा।
महाकुंभ का एजेंडा : विभिन्न शहरों के विद्वान प्रतिनिधि प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था, व्यवसायिक रोजगार परक शिक्षा, कैरियर काउंसलिंग, ज्योतिष एवं कर्मकांड संबंधित प्रशिक्षण, होनहार व प्रतिभावान पुष्करणा छात्र–छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन, समाज के लोगों के लिए राज्य स्तरीय चिकित्सालय में हेल्प डेस्क, समाज के वैवाहिक आयु निकल जाने के बाद वाले युवकों–युवतियों के लिए परिचय स मेलन प्रतिवर्ष करने, सामूहिक विवाह एक छत के नीचे करने, नगर निगम क्षेत्र में एक निगम के महापौर समाज उचित प्रतिनिधित्व, पंचायत / नगर पालिका में पुष्करणा समाज को समुचित प्रतिनिधित्व मिलने संबंधित विचारों का आदान–प्रदान और विश्लेषण कर इसे धरातल पर लाने के कदम उठाए जाए।
बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्यास ने शुरू कर दी कवायद
राजस्थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…
गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित