Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर में जनसुनवाई : अतिक्रमण हटाने, सीमा ज्ञान व सड़क निर्माण कराने...

बीकानेर में जनसुनवाई : अतिक्रमण हटाने, सीमा ज्ञान व सड़क निर्माण कराने के दिए निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) प्रतिभा देवठिया ने 23 प्रकरण सुने और अधिकारियों को परिवादों के प्राथमिकता से निस्तारण के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी जिम्मेदारी के साथ प्रकरण की जांच करवाकर प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें। जनसुनवाई में सड़क निर्माण करवाने, अतिक्रमण हटाने, श्रमिक कार्ड बनवाने, सीमाज्ञान, गोचर, जोहड़ पायतन की भूमि कब्जा मुक्त करवाने, कॉलोनी में आधारभूत सुविधा उपलब्ध करवाने, अवैध निर्माण को हटाने सहित विभिन्न समस्याओं से जुड़े प्रकरण प्राप्त हुए। देवठिया ने कहा कि दर्ज प्रकरणों पर दिए गए निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए और होने लायक कार्यों का समयबद्ध निस्तारण हो।

इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) जगदीश प्रसाद गौड़, उपखंड अधिकारी बीकानेर पवन कुमार,सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार, सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र पुरोहित सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular