Friday, May 17, 2024
Hometrendingबिनानी कॉलेज में विशेष शिविर : स्वास्थ्य, साक्षरता, व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रम...

बिनानी कॉलेज में विशेष शिविर : स्वास्थ्य, साक्षरता, व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रम आयोजित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बिनानी कन्या महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वास्थ्य, साक्षरता, श्रमदान सहित व्यक्तिगत विकास विषयक गतिविधियों का आयोजन हुआ जिसकी शुरुआत प्रथम सत्र में माँ शारदे पूजन व रासेयो गीत के साथ हुआ।

कार्यक्रम में प्रथम चरण में महाविद्यालय के हिन्दी व्याख्याता डॉ. घनश्याम व्यास ने सम्पूर्ण साक्षरता के लक्ष्य को पाने के लिए छात्राओं को अक्षर लेखन के विषेष चिन्हों की जानकारी देते हुए उनका क्रियात्मक अभ्यास व उनके विभिन्न गुर साझा किए और कहा कि विद्यादान जीवन को अक्षय दान है जिसे स्व व राष्ट्र का नवनिर्माण का स्वप्न पूर्ण होता है।

कार्यक्रम के अगले चरण में रासेयो प्रभारी डॉ. अनिता मोहे भारद्वाज के दिशा निर्देशन में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए छात्राओं के लिए सामान्य जाँच (बीपी, शुगर, एचबी आदि) शिविर का आयोजन कर छात्राओं को दैनिक जीवनोपयोगी जिज्ञासाओं का निवारण कर उनके बेहतर कल के लिए स्वास्थ्य लाभ के लिए उपयोगी टिप्स दिए। इसी क्रम में विशेष सत्र के रूप में व्याख्यानमाला आयोजित हुई जिसमें ट्रोमा सेंटर के अधिकारी डॉ. लवलीन कपिल सर ने युवा शक्ति का राष्ट्र निर्माण में सहयोग का आह्वान करते हुए जीवन में स्पीड व नशे की प्रवृति से बचने की सलाह दी। जीवन में स्पीड व नशा दोनों को घातक मानकर हम जीवन में अनेक संकटों से बच सकते है। छात्राओं को दान की महत्ता को बताते हुए उन्होंने रक्तदान, अंगदान, व देहदान के प्रति संकल्पबद्ध होने के लिए प्रेरित किया। मातृशक्ति को परिवार का केन्द्र मानकर जीवन में टीकाकरण जागरूकता के प्रति छात्राओं को उन्होंने प्रेरित किया।

रासेयो प्रभारी डॉ. अशोक व्यास ने बताया कि व्याख्यानमाला के अगले चरण में योग प्रशिक्षक अजयपाल ने जीवन मे निरोगी रहने योग ज्ञान की महत्ता को समझाया और कहा कि भोजन उर्जा का वाह है तो योगासन रोगों से मुक्ति का साधन है। उन्होंने अनेकों योगासनों का छात्राओं को क्रियात्मक अभ्यास करवाया व उनसे रोगों से लड़ने में उनके उपयोग की जानकारी दी। डॉ. अशोक व्यास ने बताया कि व्याख्यान माला के अन्तिम चरण में डायटेशियन अनुश्री चाण्डक ने जीवन में पोषण की महत्ता रेखांकित करते हुए भोजन के दैनिक जीवन में संतुलित प्रयोग के उपयोगी सुझाव दिए साथ ही उम्र के मुताबिक भोजन संबंधी हिदायते दी। उन्होंने छात्राओं से कहा कि ‘‘जीवन में भोजन नियंत्रण व स्वास्थवर्द्धक हो साथ ही जीवन में नियमित व्यायाम व जल सेवन का संतुलित प्रायेग भी आवश्‍यक है।’’

शिविर की अन्य गतिविधियों के अन्तर्गत रासेयो के प्रभारी मुकेश बोहरा के निर्देषन में श्रमदान एवं साक्षरता अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत बोहरा के दिशा-निर्देश में इकाई प्रथम की स्वयंसेविकाओं ने रासेयो महाविद्यालय द्वारा गोद ली गयी बस्ती भाटों के बास क्षेत्र में रहने वाले झुग्गी झोपडियों के निवासियों में स्वास्थ एवं साक्षरता के संदर्भ में जानकारी देते हुए वहां रहने वाली निवासियों को अक्षर ज्ञान करवाते हुए उनसे आग्रह किया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही साक्षरता जागरूकता के तहत अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश कर उन्हें शिक्षित बनाये। मुकेश बोहरा ने प्रौढ़ निवासियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्रा प्रिन्सी मोदी लगातार प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को आपके मौहल्ले में आकर बच्चों एवं प्रौढ़ों को शिक्षित करने के लिए कृत संकल्पित है।

शिविर के मुख्य समन्वयक कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष रामकुमार व्यास ने बताया कि छात्राओं का विकास शैक्षणिक गतिविधियों से तो होता ही है अपितु शैक्षणेतर गतिविधियां भी उनके व्यक्तिगत विकास में सहयोगी होती है। इसी क्रम में महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं में मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आगाज किया गया जिसके निर्णायक मण्डल में डॉ. ऋचा जोशी, डॉ. दिप्ती रंगा तथा मधु सोलंकी थी। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में डॉ. सीमा बिस्सा, पल्लवी पुरोहित एवं सीमा जोशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अरूणा आचार्य ने रासेयो शिविरकालीन साहचर्य को व्यक्तित्व विकास का आधार बताते हुए कहा कि ‘‘समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में अपने रचनात्मक सहयोग की सामूहिक छात्राएँ इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से ही सीखती है। सामूहिक प्रतिबद्धता व मैं नहीं आप की रचनात्मक भावना को सिद्धावस्था मे पहुंचाने का यह मंच छात्राओं के लिए सर्वोंतम साधन है इसका अधिकाधिक लाभ छात्राओं को निश्चित रूप से लेना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने सामूहिक प्रेरक गीतों का सस्वर गायन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष रामकुमार व्यास ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular