







बीएसएनएल के नवनियुक्त महाप्रबंधक एनराम ने कार्यभार संभाला
बीकानेर Abhayindia.com बीएसएनएल बीकानेर के नए महाप्रबन्धक एन.राम आज कार्यभार ग्रहण किया।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद एन.राम ने बताया कि उनकी प्राथमिकता उपभोक्ताओ को बेहतर संचार सेवा उपलब्ध करवाना एवं बीकानेर को संचार, राजस्व व अन्य मामलो में राजस्थान मे प्रथम लाना रहेगा, एन.राम वर्ष 1997 से दूरसंचार विभाग मे कार्यरत है , राजस्थान के विभिन्न जिलो मे अपनी सेवाऐं दे चुके है।
एन.राम के बीकानेर मे आज कार्यभार ग्रहण करने पर एयूएबी,बीकानेर पदाधिकारियों ने साफा व पुष्प मालाएं पहना कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। इस मौके पर बीएसएनएलईयू राजस्थान परिमण्डल अध्यक्ष कमल सिंह गोहिल,बीएसएनएलइयू जिला सचिव गुलाम हुसैन, एसएनईए के जिला सचिव महेश व्यास, ,एआईबीएसएनएलईए के के.एल.सोनी, एयूएबी के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन सहित पदाधिकारी उपस्थित थे ।



