





बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के ग्राम जयमलसर के ग्रामीणों ने बीकानेर पंचायत समिति के खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र कि अलग पंचायत समिति का मुख्यालय पेमासर को बनाने के प्रस्ताव पर कड़ा ऐतराज दर्ज कराया है।
ग्रामीणों का कहना है उक्त प्रस्तावित पंचायत समिति पेमासर में पंचायत समिति का मुख्यालय का बनाने जा रहे है वो गलत है। ग्रामीणों का कहना है कि पेमासर ग्राम पंचायत एक तरफ रह जाती है तथा जयमलसर, कावनी, बदरासर, भरू, शोभासर, कानासर ग्राम पंचायतें पेमासर से बहुत दूर है तथा आने-आने का साधन नहीं है। ना ही पेमासर गाँव में कोई अन्य सुविधा उपलब्ध है इसलिए ग्राम वासियो पेमासर पंचायत समिति बनाने का विरोध किया है।
ग्राम वासियो का कहना है कि खाजूवाला क्षेत्र मे नई पंचायत समिति बनानी हो तो बीकानेर पंचायत समिति का नाम ही रखा जाए व इसका मुख्यालय बीकानेर पंचायत समिति रखा जाए। इस संबंध में ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी व खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल और बीकानेर जिला कलेक्टर को भी पत्र लिखा है।आज ग्राम में हुई बैठक में रामकिशन आचार्य, बच्चन सिंह भाटी, पूर्व सरपंच पवन रामावत, जुगल सिंह, मनोज पुरोहित, श्याम सुन्दर, सांवर दास साध, गोपाल सिंह मोजूद रहे।





