Friday, September 20, 2024
Hometrendingबीकानेर में पट्टों की मांग को लेकर कलक्‍ट्रेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन,...

बीकानेर में पट्टों की मांग को लेकर कलक्‍ट्रेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन, गहलोत ने कहा- कैम्‍प लगाकर हो लोगों की सुनवाई…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com उप नगर क्षेत्र गंगाशहर-भीनासर, सुजानदेसर सहित करीब दर्जनभर क्षेत्रों के निवासियों ने पट्टे जारी करने की मांग को लेकर आज जिला कलक्ट्रेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। भागीरथ नन्दिनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री की विशेष योजनाओं में शामिल है हर व्यक्ति को पट्टा मिले लेकिन प्ररशासन पट्टे देने में नाकाम रहा है। नगर निगम और नगर विकास न्यास दोनों में पट्टे बनाने की प्रक्रिया जटिल कर रखी है कि आम आदमी पट्टे बना ही नहीं सकता। गहलोत ने कहा कि उप नगर क्षेत्रों में अलग-अलग कैंप लगाकर एक ही स्थान पर सभी कागजात मंगवा कर पट्टे जारी किए जाने चाहिए। लेकिन बार-बार मांग करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। 

गहलोत ने बताया कि सुजानदेसर, गंगाशहर, श्रीरामसर छोटा, रानीसर, किशमीदेसर, भीनासर, अमरपुरा बास, चोपड़ा बाड़ी, खेतेश्वर बस्ती में बड़ी संख्या लोग पट्टों से वंचित है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

कलक्‍ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करने वालों में पार्षद राजेश कच्छावा, बाबूलाल ठेकेदार, इंदर चंद गहलोत, खेमचंद, मुकेश गहलोत, तुलसीराम गहलोत, लघुराम गहलोत, अशोक राम गहलोत, जगदीश कच्छावा, सियाराम गहलोत, तेजाराम, गोविंदा, श्रीराम गहलोत, पूर्व पार्षद रामलाल, नेमीचंद, अशोक कछावा, छगन गहलोत, मैक्स नाइक, सरोज देवी, सोनिया, उमा नायक, लक्ष्मी कुम्‍हार शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular