बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। वार्ड नंबर 53 के अंतर्गत आने वाले वाल्मीकि बस्ती बड़ी गुवाड रामदेवजी मंदिर के पास के क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने से लोगों का जीना दूभर हो गया है। मजबूरन उन्हें पानी कैंपर और टैंकर के माध्यम से मंगवाना पड़ रहा है। उनकी कीमतें भी मुंहमांगी देनी पड़ रही है।
पानी की सप्लाई सुचारू रूप से करने की मांग को लेकर शुक्रवार को वाल्मीकि यूथ क्लब के अध्यक्ष राहुल जादुसंगत और क्षेत्र के निवाी तुलसीराम चांवरिया के नेतृत्व में कलक्ट्रेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। बाद में कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। कलक्टर से मिले शिष्टमंडल ने बताया कि पेयजल आपूर्ति के लिए करणी सिंह स्टेडियम स्थित वाटर वक्र्स के कार्यालय में भी कई बार लिखित व मौखिक रूप से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर किए गए लेकिन आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। साथ ही जिला अतिरिक्त कलेक्टर से बात कर उन्हें बताया गया कि आप जल्द से जल्द इस कार्रवाई को तुरंत प्रभाव से परेशानी से छुटकारा दिलवाया ताकि बस्ती के लोगों को राहत मिले। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने इन सभी मांगों की रिपोर्ट मंगवाकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
यूथ क्लब के अध्यक्ष राहुल जादुसंगत ने कहा अगर सोमवार तक अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम पुलिस लाइन स्थित साखू डेरा वाटर सप्लाई वाटर वक्र्स कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। शिष्टमंडल में खेमचंद तेजी, गीता देवी, सीतादेवी, लक्ष्मी देवी, जीवनी देवी, कांता देवी, चंपा देवी, सीमा देवी, अमु देवी, हितेश चांवरिया, विष्णु विजय चांवरिया, ईश्वर दयाल, अशोक नेमीचंद, पप्पू पंडित आदि शामिल थे।