Friday, May 3, 2024
Homeबीकानेररेल का निजीकरण होगा घातक, यूनियन ने ज्ञापन देकर जताया रोष

रेल का निजीकरण होगा घातक, यूनियन ने ज्ञापन देकर जताया रोष

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  रेलवे के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी संगठनों में रोष बढ़ता जा रहा है। ऑल इंडिया एसीसी, एसटी रेलवे एम्पलाईज एसोसिएशन ने निजीकरण का विरोध करते हुए गुरुवार को कलक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है।

इसके जरिए बताया गया है कि भारतीय रेलवे में लगातार निजीकरण हावी हो रहा है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों रोष जताते हुए कहा कि रेलवे में पहले सफाई कार्य को आउटसोर्स किया गया।

इससे रेलवे में सफाईकार्मिकों के पद समाप्त कर दिए थे। इसके बाद कुछ स्टेशनों को निजी हाथों में दिया गया। फिर उत्पादन इकाइयों का निगमीकरण किया गया, अब 150 ट्रेनों की कमान निजी हाथों में सौंपने की तैयारी चल रही है। इसका पूरजोर ढंग से विरोध जारी रहेगा। प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष शंकर लाल मेघवाल, मंडल सचिव शिव कुमार शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular