








पाली Abhayindia.com पाली के जोधपुर बायपास पर आज हुए सड़के हादसे में दो दर्जन बस यात्री घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद से बीकानेर जा रही निजी बस यहां जोधपुर बायपास पर पलटा खा गई। यह बस मंगलवार शाम छह बजे अहमदाबाद से बीकानेर के लिए रवाना हुई थी। बुधवार अलसुबह करीब साढे तीन बजे मंडिया गांव के करीब बायपास पर चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। बस में सवार कई यात्रियों को तो बस की खिड़कियां तोड़ कर बाहर निकाला। बाद में एम्बुलेंस और निजी वाहनों से घायलों को बांगड़ अस्पताल ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में करीब 30 यात्री सवार थे। यात्रियों में महिलाएं और बच्चे भी थे। अस्पताल पहुंचे घायलों में से 10 को छुट्टी दे दी गई है।
बुधादित्य राजयोग खोल देगा 3 राशियों के जातकों की किस्मत के ताले, लाभ के नए अवसर मिलेंगे





