बीकानेर Abhayindia.com प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी देने के लिए बीकेईएसएल की ओर से पब्लिक पार्क स्थित कस्टमर केयर कार्यालय में मंगलवार 19 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से सायं 04 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर में बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लि. (बीकेईएसएल) के उच्चाधिकारियों के साथ नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से पंजीकृत सोलर वेंडर भी मौजूद रहेंगे और शिविर में मौजूद उपभोक्ताओं की सोलर संयंत्र का रजिस्ट्रेशन कराने में सहायता करेंगे।
बीकेईएसएल के सीओओ जयन्त रॉय चौधरी ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को अपने घरों की छतों एक किलोवाट का सोलर संयंत्र लगवाने पर 30 हजार रूपए, 2 किलोवाट पर 60 हजार तथा 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक का सोलर संयंत्र लगवाने पर सरकार द्वारा 78 हजार रूपए की सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है।
इस योजना के तहत सोलर संयंत्र लगाने के लिए पीएम सूर्य घर की वेबसाइट पर जाकर उपभोक्ता स्वयं/ रजिस्टर्ड वेंडर की सहायता से रजिस्ट्रेशन कर सकता है । उपभोक्ता को संयंत्र लगाने के लिए सरकार की ओर से पंजीकृत वेंडरों में से किसी भी एक वेंडर का चयन करना होता है। इस योजना के लिए उपभोक्ता अपने स्तर पर संबंधित बैंक से संपर्क कर सोलर संयंत्र लगवाने के लिए ऋण की जानकारी ले सकते है।