Thursday, January 16, 2025
Hometrendingप्रेस कांफ्रेंस : पूनम कंवर ने मंझी हुई नेता की तरह बेबाकी...

प्रेस कांफ्रेंस : पूनम कंवर ने मंझी हुई नेता की तरह बेबाकी से दिए सवालों के जवाब, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सुरेश बोड़ा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कोलायत विधानसभा सीट से इस बार भाजपा के टिकट पर ताल ठोक रही कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी की पुत्रवधू एवं पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह भाटी की पत्नी पूनम कंवर ने सोमवार को यहां बरसलपुर हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों के तीखे सवालों के जवाब बड़ी बेबाकी से दिए। किसी के सवाल पर वे न तो ठिठकी और न ही संकोच दिखाया।

Kolayat Bjp Leader Poonam Kanwar
Kolayat Bjp Leader Poonam Kanwar

 

कांफ्रेंस के दौरान भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारा परिवार पीढिय़ों से कोलायत क्षेत्र की सेवा करता रहा है। दाता हुकूम (देवीसिंह भाटी) ने भी क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मैं भी उनके आशीर्वाद से कोलायत वासियों की सेवा करना चाहती हूं। काम की प्राथमिकता से जुड़े सवाल पर पूनम कंवर ने कहा कि क्षेत्र के पिछड़ों, महिलाओं सहित सारी 36 कौम को मैं साथ लेकर चलूंगी और विकास कार्य करना मेरी अहम् प्राथमिकता होगी।

चुनाव की हर गतिविधि से हूं वाकिफ

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने सवाल किया कि आप चुनावी दांवपेच के बीच खुद को किस तरह साबित करेंगी? इस पर पूनम कंवर ने साफतौर पर कहा कि मैं चुनाव की हर गतिविधि जानती हूं। दाता हुकूम (देवीसिंह भाटी) के चुनाव लडऩे के दौरान मैं महिलाओं की टीम के साथ क्षेत्र के लोगों से काफी संपर्क में रही हूं। मैं सबको जानती हूं। मेरे क्षेत्र के लोग और मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है। एक सवाल के जवाब में पूनम कंवर ने कहा कि मैं स्वर्गीय महेन्द्र सिंह भाटी के अधूरे कार्यों को पूरा कराने में कोई कमी नहीं छोड़ूंगी।

5 साल में पिछड़ गया कोलायत

पिछले पांच वर्षों के दौरान कोलायत के हालात से जुड़े सवाल पर भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर ने कहा कि इन सालों में क्षेत्र विकास के लिहाज से काफी पिछड़ा है। क्षेत्र के नागरिकों की कोई सुनवाई नहीं हुई। दाता हुकूम के प्रयासों से ही क्षेत्र में काम हो पाए थे। पूनम कंवर ने घूंघट और सियासत से जुड़े सवाल पर भी तपाक से जवाब देते हुए कहा कि जनता की सेवा और विकास करने में घूंघट कहीं भी न तो आड़े आया है और न ही आड़े आएगा।

12 दिनों में 10 चुनावी सभाएं संबोधित करेंगे मोदी, ऐसे बनाई रणनीति

पहली सूची में ही नजर आ गया सीएम राजे का दबदबा, बीकानेर में भी…

भाजपा की पहली सूची में वही हुआ, जो भाटी ने कहा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular