जयपुर Abhayindia.com शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि राजकीय विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर वर्तमान में कोई शिक्षक अथवा कर्मचारी कार्यरत नहीं है।
डॉ. कल्ला ने विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि बूंदी जिले में 9 दिसंबर 2021 से पहले प्राथमिक शालाओं में 3 व्यक्ति तथा माध्यमिक विद्यालयों में 13 व्यक्ति प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थे। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा 9 दिसंबर 2021 को परिपत्र जारी कर पूरे राज्य में सभी राजकीय विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षकों को कार्यमुक्त करने का कार्यादेश जारी किया गया था। उन्होंनें स्पष्ट किया कि वर्तमान में कोई भी व्यक्ति प्रतिनियुक्ति पर राजकीय विद्यालयों में नहीं लगा हुआ है।
इससे पहले डॉ. कल्ला ने विधायक चन्द्रकांता मेघवाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विधानसभा क्षेत्र केशोरायपाटन जिला बून्दी में स्थित राजकीय विद्यालयों में पदस्थापित कोई भी शिक्षक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी अपने मूल पदस्थापन स्थान से अन्य स्थानों पर प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रतिनियुक्तियों के कारण छात्र–छात्राओं का अध्ययन अध्या्पन कार्य प्रभावित नहीं हो रहा है।