Sunday, April 20, 2025
Hometrendingजाट महाकुंभ को सफल बनाने के लिए चल रही तैयारियां, पोस्‍टर का...

जाट महाकुंभ को सफल बनाने के लिए चल रही तैयारियां, पोस्‍टर का विमोचन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जाट महाकुंभ को सफल बनाने के लिए चल रही तैयारियों के बीच बीकानेर के बंगला नगर वार्ड नंबर 19 में बुधवार को भोमराज गाट के नेतृत्व में पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में बलवान जाट, हरिराम ज्याणी, बीरमा राम सियाग, रामेश्वर लाल सियाग, गिरधारी तरेड़, मालचंद कस्वांं, रामनिवास गोदारा, गंगाराम राव, हरदास राम बांगड़वा, रामकिशन फौजी, प्रेम सिंवर, प्रेम मूंड, कमल चौधरी, दुर्गेश सियाग, राकेश गोदारा, कुसलाराम तरड, भंवरलाल गोदारा, बालचंद नेण सहित गणमान्य जाट समाज के लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular