जयपुर abhayindia.com प्रदेश में 31 मई तक लॉकडाउन लगभग तैयारी हो चुकी है। आज हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में भी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी है।
जानकारी के अनुसार मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों और विशेषज्ञों ने 7 से 14 दिन तक बढ़ाने का सुझाव दिया। अंतिम फैसला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अंतिम फैसला करेंगे। सीएम गहलोत के फैसले के बाद ही गृह विभाग नई गाइडलाइन जारी कर सकता है।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करने के निर्देश दिए हैं। मंत्रियों को जिलों में कोविड मैनेजमेंट देखने, अस्पतालों का दौरा कर व्यवस्थाएं देखने, जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटने की व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग करने काे कहा गया है।
अगर मुख्यमंत्री गहलोत 31 मई तक लॉकडाउन पर अपनी सहमति दे देते है तो प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी जाएगी। एक्सपर्ट ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए अभी दो सप्ताह के लॉकडाउन की और जरूरत बताई है।
नई गाइडलाइन में किराना और खाद्य सामग्री से जुड़ी दुकानों का समय बढ़ाया जा सकता है। इन दुकानों को अभी सप्ताह में 5 दिन सुबह 6 से 11 बजे तक ही खोलने की अनुमति है। इस समय को बढ़ाया जा सकता है।