Saturday, December 28, 2024
Hometrendingराजस्‍थान विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर मतगणना की तैयारियां अंतिम चरण में

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर मतगणना की तैयारियां अंतिम चरण में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com विधानसभा चुनाव के तहत जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों के लिए जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में रविवार, 03 दिसंबर, 2023 को सुबह 8 बजे से मतगणना प्रक्रिया शुरू होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय मतगणना की आवश्यक व्यवस्थाओं एवं इंतजामों को अंतिम रूप देने में जुटा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कॉमर्स कॉलेज में चौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल, विद्याधर नगर, आमेर, विराटनगर, जमवारागढ़, बस्सी एवं शाहपुरा सहित कुल 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना होगी। तो वहीं, राजस्थान कॉलेज में झोटवाड़ा, बगरू, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर, सिविल लाइन्स, मालवीय नगर, हवामहल एवं कोटपूतली सहित कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना होगी।

उन्होंने बताया कि मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया के सफल एवं निर्बाध संपादन के लिए बुधवार, 29 नवंबर, को निर्वाचन विभाग द्वारा रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं, गुरुवार, 30 नवंबर, 2023 को मतगणना के लिए 2 हजार ज्यादा कार्मिकों को एचसीएम रीपा, बीएम बिड़ला ऑडिटोरियम एवं इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी क्रम में मतगणना के दौरान उपस्थित रहने वाले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular