Sunday, May 11, 2025
Hometrendingधींगा गवर उत्सव की तैयारी में जुटा पुष्करणा महिला मंडल

धींगा गवर उत्सव की तैयारी में जुटा पुष्करणा महिला मंडल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुष्करणा महिला मण्डल प्रत्येक वर्ष की भाँति इस बार भी धींगा गवर उत्सव धूमधाम से आयोजित करने जा रहा है। मण्डल सचिव सेनुका हर्ष ने बताया की 8 अप्रैल को जस्सूसर गेट के अंदर स्थित हरि हेरिटेज में धींगा गवर उत्थापन की पूर्व संध्या पर गणगौर उत्सव का आयोजन करने जा रहा है। बुधवार को शारदा पुरोहित की अध्यक्षता में मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी में एक मीटिंग रखी गई जिसमें इस उत्सव की तैयारियों का आगाज़ किया गया।

मण्डल कोषाध्यक्ष इंदु हर्ष के अनुसार इस आयोजन में अनेक प्रतियोगितायें रखी जायेगी, साथ ही गणगौर गीतों की प्रस्तुतियां भी रहेगी। राजकुमारी व्यास को प्रतियोगिता प्रभारी बनाया गया। पुष्करणा महिला मण्डल संस्थापक अर्चना थानवी की उपस्थिति में प्रोग्राम की रूप रेखा बनाई गई। मीटिंग में कृष्णा व्यास, मीनाक्षी हर्ष, शोभा व्यास, गायत्री व्यास, वरुणा पुरोहित, सीमा पुरोहित, अरुणा चुरा, नीलम आचार्य, कृष्णा थानवी, सुमन ओझा व गीता व्यास सहित मण्डल के समस्त सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular