








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वस्थ्य लाभ के लिए आज बीकानेर कोटगेट स्थित हाज़ी बलवान शाह साहब की मज़ार पर पीसीसी सचिव साजिद सुलेमानी क़ुरैशी, ब्लॉक अध्यक्ष हाजी ज़ाकिर नागौरी, प्रदेश ओबीसी कांग्रेस के अता हुसैन, पार्षद हाजी असलम, मो. हुसैन चढ़वा, एडवोकेट अशरफ़ उस्ता, महबूब रंगरेज, धनसुख आचार्य, हसन ख़िलजी, असलम रंगरेज, नज़रुल इस्लाम की तरफ से चादर – फूल पेश करके मुकम्मल शिफ़ा के लिए दुआ मांगी गई।
आपको बता दें कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं। स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया।





