Sunday, November 17, 2024
Hometrendingप्रतिभा : साफा बांधने की कला में माहिर है बीकानेर की...

प्रतिभा : साफा बांधने की कला में माहिर है बीकानेर की सोनू खान, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कहते है हर व्यक्ति में एक प्रतिभा छिपी होती है। बस उसे तराशने का जज्बा हो तो प्रतिभाएं उभर कर आती है।

Preview YouTube video साफा बांधने की कला में माहिर है बीकानेर की सोनू खान

बीकानेर के अमरसिंहपुरा निवासी सोनू खान ऐसी ही एक हुनरमंद युवती है, जिसने पढ़ाई करने के साथ ही साथ राजस्थान की संस्कृति, आन-बान, शान की पहचान देने वाली कला में महारथ हासिल की है। सोनू खान का दावा है कि साफा बांधने की कला में वो प्रदेश की पहली महिला कलाकार है। अभी तक बड़े-बड़े समारोह में पुरुष कलाकार ही साफा बांधते दिखाई देते हैं, फिर बात शादी-ब्याह, खुशी, उत्सव की ही क्यों नहीं हो, कभी ऐसी महिला कलाकार सामने नहीं आई जो राजस्थानी जिसमें खासकर जोधपुरी, बीकानेरी सहित अन्य जिलों की शैली का साफा पलक-झपकते ही बांध देती है।

अभय इंडिया के साथ बातचीत में सोनू खान ने बताया कि उन्हें इसकी प्रेरणा अपने भाई से मिली, बीते लॉकडाउन में उन्होंने घर पर पढ़ाई के साथ ही साफा बांधने की कला, जो कि प्रदेश की संस्कृति की शान है। इसको सीखने की ललक दिखाई, मन में दृढ़ संकल्प लेकर इसकी बारिकियां सीखी। सोनू खान आज पांच मिनिट में ही शानदार साफा बांध देती है। सोनू ने बताया कि अपने शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर इसी कला के साथ रोशन करने की ख्वाहिश है।

सामान्य ज्ञान के सवाल में नाम…

सोनू अपनी प्रतिभा के दम पर ख्याति अर्जित कर रही है, इसका ताजा उदाहरण है जोधपुर की उत्कृष्ट कोचिंग सेन्टर, जहां पर विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान के सवाल में पूछा गया कि साफा बांधने वाली प्रथम महिला सोनू खान का सम्बन्ध किस जिले से है, और वहां अता है बीकानेर का नाम। यह बात सोनू सहित बीकानेर को गौरान्वित करने वाली है। बीकानेर शहर की यह बेटी चाहती है कि इस कला में और भी लड़कियां बाहर आए जो पगडियां बांधे और सीखे और अपने बीकानेर शहर का नाम रोशन करे।

पूर्व महापौर मकसूद अहमद को पहनाया साफा…

बीकानेर की बेटी सोनू खान ने रविवार को पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद को राजस्थानी साफा पहनाकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए उनका सम्मान किया। उसने पांच मिनिट के समय में ही साफा बांध दिया। सोनू एम.ए.फाइनल की छात्रा है। इस मौके पर मकसूद अहमद ने कहा कि साफा-पगड़ी बांधना इस प्रदेश की परम्परा रही है, जो लुप्त हो रही है।

इसको कायम रखने के लिए सोनू सरीखी महिला कलाकार के प्रयास सराहनीय है। युवा पीढ़ी को सोनू से प्रेरणा लेनी चाहिए और इस रिवाज को आगे बढ़ाना चाहिए। मकसूद ने सोनू के माता पीता व उसके उस्ताद बड़े भाई शुभकामनाएं दी। साथ ही उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मोके पर अनवर अजमेरी डॉ.मीर्जा हेदर बैग,मो.इमरान, पार्षद रमजान कच्चछावा,इस्माईल खिलजी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular