अजमेर Abhayindia.com आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए समस्त राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना प्रारम्भ की गई है।
सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में मत्स्य उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने, रोजगार के अवसर बढ़ाने, मत्स्य कृषकों एवं मछुआरों की आय में वृद्धि करने एवं उन्हें सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने संबंधी गतिविधियों को सम्मिलित किया गया है।
इस योजना अन्तर्गत निजी क्षेत्र में मछली पालन के इच्छुक कृषकों को इकाई लागत पर 40 से 60 प्रतिशत तक शासकीय अनुदान का प्रावधान है। योजना के लिए एसएसओ पोर्टल पर प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन लिए जाते है। जिले के मत्स्य कृषक, ठेकेदार मत्स्य व्यवसायी एवं मत्स्य कारोबारी प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ उठा सकते है। योजना की अधिक जानकारी के लिए पोर्टल पर अवलोकन किया जा सकता है।